हुंकार से महासंग्राम: मद्धेशिया वैश्य समाज की एकजुटता से जागेगी राजनीतिक चेतना, 22 दिसंबर को गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली
गोरखपुर: मद्धेशिया वैश्य हलवाई कान्दू समाज के स्वाभिमान और अधिकार की आवाज बुलंद करने के लिए हुंकार रैली का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को गोरखपुर में किया जा रहा है। समाज के नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष रतन गुप्ता दिन-रात विभिन्न जिलों का दौरा कर समाज के लोगों से इस रैली में भारी संख्या में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।
यह रैली समाज की उस पीड़ा और उपेक्षा के खिलाफ है, जो वर्षों से राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही है। मद्धेशिया वैश्य समाज का इतिहास स्वर्णिम और गौरवशाली रहा है, लेकिन आज भी समाज को राजनीतिक उपेक्षा और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। जाति प्रमाण-पत्र बनवाने जैसे मुद्दों पर हो रही परेशानियों को लेकर समाज के लोग आक्रोशित हैं।
"एकजुटता से ही मिलेगा सम्मान और अधिकार"
नेताओं का मानना है कि यदि समाज के सभी लोग एकजुट होकर हुंकार भरें, तो राजनीतिक दलों को हमारी ताकत का एहसास होगा। रैली का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लाना और उसे राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता से जोड़ना है।
संख्या बल से बदलेंगे राजनीतिक समीकरण
मद्धेशिया वैश्य हलवाई कान्दू समाज उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य प्रांतों में बड़ी संख्या में मौजूद है। अगर यह समाज एक बार एक साथ खड़ा होकर अपनी ताकत दिखाए, तो किसी भी राजनीतिक दल के समीकरण को बदलने की क्षमता रखता है।
"सफलता का मंत्र: हुंकार से महासंग्राम तक"
समाज के नेताओं ने अपील की है कि हर व्यक्ति सपरिवार और मित्रों के साथ इस हुंकार रैली में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाए। यह रैली न केवल समाज की आवाज को बुलंद करेगी, बल्कि समाज के गौरवशाली इतिहास को वापस पाने और भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
निवेदक:
रंजीत गुप्ता (संरक्षक), गिरीशचंद गुप्ता (प्रदेश महामंत्री), रतन गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष), दिनेश गुप्ता (महामंत्री), मनोज मद्धेशिया (प्रदेश महामंत्री संगठन), मनीष मद्धेशिया (युवा प्रदेश अध्यक्ष)।
स्थान: गोरखपुर
तारीख: 22 दिसंबर 2024 (रविवार)
समय: सुबह 10 बजे
"आइए, एक साथ मिलकर हुंकार भरें और अपने समाज को नई दिशा दें।"