हरैया ब्लाक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव : सुरक्षा के साए में आज फ्लोर टेस्ट

हरैया ब्लाक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव : सुरक्षा के साए में आज फ्लोर टेस्ट
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

रौनापार/सगड़ी (आजमगढ़)।
आजमगढ़ की राजनीति आज बेहद अहम मोड़ पर है। सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक में आज शनिवार, 4 अक्टूबर को ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान हो रहा है। यह मतदान न केवल क्षेत्र की सियासी बिसात तय करेगा बल्कि सत्ता समीकरणों में भी बड़ा उलटफेर कर सकता है। प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूरी कार्यवाही को गोपनीय और निष्पक्ष रखने की तैयारी कर ली है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरैया ब्लॉक मुख्यालय परिसर इस समय छावनी में तब्दील है। मतदान स्थल पर 400 से अधिक पुलिसकर्मी, दो प्लाटून पीएसी, चार क्षेत्राधिकारी और छह मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि गेट से लेकर मतदान स्थल तक बैरिकेडिंग की गई है। निगरानी के लिए 14 हाई-टेक वाई-फाई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरे से भी पूरी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा आस-पास के भवनों पर भी सशस्त्र पुलिस बल तैनात है।

पीठासीन अधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। दो घंटे की बहस के बाद, कोरम पूरा होने पर मतदान होगा और पूरी कार्यवाही बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएगी। क्षेत्र पंचायत के कुल 100 सदस्य इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। एडीएम राहुल कुमार ने भी स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत ही यह पूरी प्रक्रिया संचालित हो रही है।

सियासी घेराबंदी और आरोप-प्रत्यारोप

अविश्वास प्रस्ताव से पहले ब्लॉक की राजनीति गर्म है। दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थक सदस्यों को साधने की हरसंभव कोशिश में लगे हैं। इधर, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली के मानिकाडीह निवासी बृजेश कुमार ने अपनी पत्नी और बीडीसी सदस्य साबरमती के अपहरण की शिकायत दर्ज कर सनसनी फैला दी। उन्होंने संतोष सिंह सहित चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए।

हालांकि, पुलिस की जांच में मामला झूठा साबित हुआ। उपनिरीक्षक हरीश शुक्ला ने जांच कर बताया कि साबरमती अपने मायके गई हुई थीं। बाद में वह खुद कोतवाली पहुंचीं और साफ कहा कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि झूठी शिकायत देने वाले पति बृजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

क्या होगा नतीजा?

आज का दिन हरैया ब्लाक प्रमुख और स्थानीय राजनीति के लिए निर्णायक है। पक्ष-विपक्ष दोनों ही खेमे पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। सुरक्षा व्यवस्था और न्यायालय की निगरानी में होने जा रही यह कार्यवाही जनता की निगाहों में पूरी पारदर्शिता के साथ सामने आएगी। नतीजा चाहे जो भी हो, यह तय है कि हरैया ब्लॉक का यह फ्लोर टेस्ट आने वाले दिनों में क्षेत्र की राजनीति की दिशा और दशा तय करेगा।