आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सम्मान समारोह—जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने झंडारोहण कर किया राष्ट्र की सेवा का आह्वान
संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आजमगढ़, 2 अक्टूबर 2024— राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने झंडारोहण और राष्ट्रगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांधी हाल में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान हरिहरपुर के गायक द्वारा सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में संगीतमय छटा बिखेरी। जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने इस अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों और जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "महात्मा गांधी जी ने हमें अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाया, जिसने दुनिया को यह सिखाया कि बिना हथियार उठाए भी लड़ाई जीती जा सकती है। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।"
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल भौतिक नहीं, बल्कि मन, वचन और कर्म से होनी चाहिए। उन्होंने शास्त्री जी द्वारा दिए गए 'जय जवान, जय किसान' के नारे का भी उल्लेख किया और कहा कि इन महान विभूतियों का गरीबों और किसानों के प्रति विशेष लगाव था, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
"यह कार्यक्रम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के महान योगदान को स्मरण करने और उनके आदर्शों को पुनर्जीवित करने का अवसर था, जो आज भी राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शन करते हैं।"