मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण: संजरपुर केन्द्र की धीमी खरीद पर भड़के, अधिकारियों पर गिरी गाज़

मण्डलायुक्त का औचक निरीक्षण: संजरपुर केन्द्र की धीमी खरीद पर भड़के, अधिकारियों पर गिरी गाज़

आजमगढ़ | 21 अप्रैल
रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत चल रही गेहूं खरीद प्रक्रिया की वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त विवेक ने सोमवार को आजमगढ़ जनपद के पवई लाडपुर, सरायमीर और संजरपुर स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का अकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जहां एक ओर पवई लाडपुर केन्द्र की क्रियाशीलता और पारदर्शिता की सराहना की, वहीं संजरपुर केन्द्र पर अत्यंत कम खरीद को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।

संजरपुर में लक्ष्य से बेहद पीछे, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

संजरपुर के बी पैक्स गेहूं क्रय केन्द्र पर केवल 14 कृषकों से 79.30 एमटी गेहूं की खरीद को मण्डलायुक्त ने बेहद अस्वीकार्य और लापरवाहीपूर्ण बताया। उन्होंने इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक, पीसीएफ के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही केन्द्र प्रभारी को मौके पर कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि खरीद कार्य में तत्काल अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए।

पवई लाडपुर में खरीदी गई पारदर्शिता की सराहना

वहीं पवई लाडपुर केन्द्र पर अब तक 52 किसानों से 205.45 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 184 एमटी गेहूं भारतीय खाद्य निगम डिपो को भी उपलब्ध करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान कृषक रामकिशोर यादव के गेहूं की तौल प्रक्रिया मौके पर होती हुई मिली। मण्डलायुक्त ने कृषकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं, जिस पर किसानों ने संतोष जताया कि उन्हें केंद्र पर कोई असुविधा नहीं हो रही।

गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करें: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों में जाकर किसानों से संपर्क साधें, और मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से सुविधाजनक व तेज़ खरीद सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो, और केन्द्रों पर स्वच्छता, पेयजल, छायादार स्थान, व कर्मचारी उपस्थिति जैसी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं।

गेहूं की सुरक्षा और समय पर डिपो भेजने पर बल

उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि केंद्रों पर गेहूं को सुरक्षित ढंग से रखा जाए और समय से पीसीएफ को भेजा जाए, जिससे भंडारण या वितरण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के समय अपर आयुक्त प्रशासन शमशाद हुसैन, संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्रा, डिप्टी आरएमओ समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


एक नज़र में
संजरपुर केन्द्र की धीमी खरीद पर सख्ती
पीसीएफ अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
कृषकों से सीधे संवाद, संतोषजनक फीडबैक
मोबाइल क्रय केन्द्रों से खरीद में तेजी के निर्देश
साफ-सफाई और किसानों की सुविधाओं पर विशेष बल


जनहित में मण्डलायुक्त का यह कदम एक प्रेरक संदेश है – पारदर्शिता, तत्परता और किसानों की सुविधा के बिना कोई योजना सफल नहीं हो सकती।