सड़क हादसे में किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम

आनन्द गुप्ता, अहरौला, आजमगढ़
अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंस चरा रहे एक युवक की बोलोरो गाड़ी की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताते चले की अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी बाबूराम उर्फ पंचराम पुत्र स्वर्गीय झपसी उम्र 45 वर्ष की मंगलवार की शाम को 4:00 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई मृतक की पत्नी ने अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे पति पकड़ी गांव निवासी बाबूराम उर्फ पंचराम गांव के नहर के किनारे भैंस चरा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो यूपी 50 ए डबलू 9151 के लपेटे में आ गए और उसमें बुरी तरीके से फंस गए मेरे पति को बोलरो गाड़ी लपेटकर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई अचानक कुछ दूरी पर जाने के बाद गाड़ी पलट गई और घटनास्थल पर ही मेरे पति की मौत हो गई मौके से गाड़ी चालक फरार हो गया परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना अहिरौला थाने पर दी पुलिस व परिजन द्वारा मृतक के शव व बोलोरो को अहरौला थाने पर लाया गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अपने पीछे एक 10 वर्ष का पुत्र छोड़कर चला गया घटना से मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।