आग का कहर: महराजगंज में रिहायशी मंडईयों में लगी भीषण आग, गृहस्थी जलकर राख, 5 बकरियों की दर्दनाक मौत

आग का कहर: महराजगंज में रिहायशी मंडईयों में लगी भीषण आग, गृहस्थी जलकर राख, 5 बकरियों की दर्दनाक मौत
  • फायर ब्रिगेड की मशक्कत के बाद बुझी आग, प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दिलाया मदद का भरोसा

ब्यूरो चीफ़- अजय मिश्र, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसने पलभर में रिहायशी मंडईयों को जलाकर राख कर दिया। इस भयावह आग में गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया, वहीं 7 बकरियों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई

रात 8 बजे भड़की आग, देखते ही देखते सब जलकर खाक!

गांव निवासी सरवन कुमार पुत्र श्यामलाल की मंडईयों में गुरुवार रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। तेज़ लपटों ने जल्द ही भयानक रूप धारण कर लिया, जिससे पूरा गांव दहशत में आ गया। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी की हर चीज़ जल चुकी थी

बेजुबानों पर भी टूटा कहर!

आग के समय मंडईयों के पास 7 बकरियां बंधी हुई थीं, जिनमें से 5 झुलसकर दम तोड़ गईं। इस हादसे ने परिवार के अरमानों और आश्रय को राख में तब्दील कर दिया

प्रशासन ने मौके का लिया जायजा, पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

शुक्रवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है, और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

गांव में मातम का माहौल, पीड़ित परिवार के परिजनों ने शासन-प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की!

क्या प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी या सरकारी फाइलों में यह दर्द भी दबकर रह जाएगा? इस त्रासदी से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें! ????????