आज़मगढ़ में युवक के दोहरे हमले से सनसनी, सड़क हादसे में संदिग्ध मौत – परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आज़मगढ़ में युवक के दोहरे हमले से सनसनी, सड़क हादसे में संदिग्ध मौत – परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

— विशेष रिपोर्ट: अजय मिश्र, महराजगंज, आज़मगढ़

महराजगंज थाना क्षेत्र शुक्रवार की सुबह उस समय दहशत में आ गया, जब एक युवक ने पहले अपनी माँ और फिर एक मासूम बच्ची पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर सनसनी फैला दी। वहीं, कुछ ही घंटों बाद उसी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से मामले ने और भी रहस्यमयी मोड़ ले लिया है।

पहले माँ, फिर मासूम बच्ची पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार, नरोत्तमपुर निवासी सन्नी मिश्रा (26 वर्ष), पुत्र अमरजीत मिश्रा, मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे का आदी बताया जा रहा है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे सन्नी ने पहले अपनी माँ शशिकला देवी पर अचानक हमला बोल दिया।

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, पहले उसने माँ को धक्का देकर गिराया और फिर घर में रखे हँसिये से उन पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके तुरंत बाद सन्नी पास के गांव विशुनपुर पहुँचा, जहाँ रामबदन यादव की 10 वर्षीय नातिन आर्या यादव को निशाना बनाते हुए उस पर भी हँसिये से हमला कर दिया।

हमले में बच्ची की एक उंगली कटकर अलग हो गई, चेहरा और गला बुरी तरह जख्मी हो गया। उसका इलाज आज़मगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सन्नी की माँ की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सड़क हादसे में युवक की मौत, हत्या की जताई आशंका

पुलिस हमले की सूचना मिलते ही युवक की तलाश में जुटी ही थी कि तभी खबर आई कि महराजगंज–कप्तानगंज मार्ग पर विशुनपुर व नरोत्तमपुर के बीच सन्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला है।

थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा तत्काल मौके पर पहुँचे और सन्नी को CHC महराजगंज लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे सड़क हादसा बताया है, जबकि सन्नी के पिता अमरजीत मिश्र ने सुनियोजित हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

जांच के हर पहलु पर काम कर रही पुलिस

थानाध्यक्ष के अनुसार, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया:

"हम घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर गहन जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।"


इस घटना ने खड़े किए कई गंभीर सवाल:

  • क्या युवक की मानसिक स्थिति को नजरअंदाज किया गया?

  • हमले के बाद इतनी जल्दी सड़क हादसे में उसकी मौत सामान्य है या किसी गहरी साजिश का हिस्सा?

  • मासूम बच्ची की जिंदगी के साथ हुई यह बर्बरता आखिर कब रुकेगी?

घायल माँ व बच्ची की सलामती की प्रार्थना के साथ समाज को भी चाहिए कि मानसिक विक्षिप्तता और नशे के बढ़ते असर को गंभीरता से ले।