दुधवनियां बुजुर्ग के ग्रामीणों ने पकड़ा संदिग्ध, बड़े गिरोह से जुड़े होने के संकेत

दुधवनियां बुजुर्ग के ग्रामीणों ने पकड़ा संदिग्ध, बड़े गिरोह से जुड़े होने के संकेत

???? पूर्वांचल में चोरों का आतंक!
बढ़नी (सिद्धार्थनगर):
ढेबरुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। आए दिन कहीं न कहीं ताले टूट रहे हैं और कीमती सामान साफ हो रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रतिदिन तकरीबन पांच चोरी की वारदातें दर्ज हो रही हैं। यही नहीं, इन घटनाओं का सिलसिला सिर्फ सिद्धार्थनगर तक सीमित नहीं है—बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर और आसपास के जिलों में भी चोरी की दर्जनों वारदातें सामने आ रही हैं। यह स्थिति इस ओर इशारा करती है कि इन सबके पीछे कोई संगठित बड़ा गिरोह सक्रिय है।

सोमवार को इलाके में जागरूकता और साहस की मिसाल पेश करते हुए दुधवनियां बुजुर्ग गाँव के लोगों ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। ग्रामीणों ने बिना देर किए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक चाकू और कुछ कागजात बरामद हुए। हैरानी की बात यह रही कि इन कागजों पर कोड भाषा में कुछ लिखा था, जिससे पुलिस को बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल पुलिस संदिग्ध से गहराई से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह किस गिरोह से ताल्लुक रखता है।

लगातार हो रही चोरियों ने लोगों को बेचैन कर दिया है। पुलिस भी ग्रामीणों से अपील कर रही है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत थाने में दें। आपकी सजगता ही अपराधियों के इरादों पर पानी फेर सकती है।

 सवाल यही है कि आखिर पूर्वांचल में चोरों के इस संगठित गिरोह की जड़ें कितनी गहरी हैं और कब तक पुलिस इसे पूरी तरह बेनकाब करेगी?