महाराजा सुहेलदेव जयंती पर सुभासपा का भव्य आयोजन! वीरता, सम्मान और संस्कृति का अद्भुत संगम

महाराजा सुहेलदेव जयंती पर सुभासपा का भव्य आयोजन! वीरता, सम्मान और संस्कृति का अद्भुत संगम

महराजगंज, आजमगढ़ | संवाददाता – अजय मिश्र

महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बुधवार को गांव अधकपरिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें समाज के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

???? वीरता और राष्ट्र रक्षा के प्रतीक महाराजा सुहेलदेव को नमन
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभासपा नेता हौशिला राजभर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सत्येंद्र राय मौजूद रहे। अपने संबोधन में हौशिला राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के वीरता, शौर्य और राष्ट्र रक्षा में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों से देश की रक्षा की और समाज के उत्थान के लिए संघर्ष किया।

???? समाज के नायकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के विकास और सुभासपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। सम्मानित व्यक्तियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।

???? सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गूंजा वीर रस
कार्यक्रम में लोकगीत, वीर रस से ओत-प्रोत कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिन्होंने माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया। वक्ताओं ने समाज को संगठित करने और महाराजा सुहेलदेव के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

???? इतिहास में सम्मानजनक स्थान की मांग
पार्टी नेताओं ने सरकार से महाराजा सुहेलदेव के योगदान को इतिहास में उचित स्थान देने की मांग करते हुए कहा कि उनकी वीरता और बलिदान को पूरे देश में प्रचारित किया जाना चाहिए।

???? समापन पर लिया गया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने महाराजा सुहेलदेव की विरासत को संजोने और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की शपथ ली। इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए समाज के वरिष्ठ नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयोजन समिति की सराहना की।

महाराजा सुहेलदेव के आदर्शों पर चलें, समाज को संगठित करें और राष्ट्र को सशक्त बनाएं! ????????