आज़मगढ़ में छात्राओं को मिला तकनीकी सशक्तिकरण का तोहफ़ा

आज़मगढ़ में छात्राओं को मिला तकनीकी सशक्तिकरण का तोहफ़ा

गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबारी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह सम्पन्न

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आज़मगढ़।
गुरुवार 18 सितंबर 2025 को गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबारी (आज़मगढ़) में छात्राओं के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मिले 526 टैबलेटों के वितरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक (एम.एल.सी.) श्री रामसूरत राजभर तथा विशेष अतिथि अघोर पंथ के महंत श्री महेंद्र दास जी महाराज मौजूद रहे।

 मां सरस्वती की वंदना से हुआ शुभारंभ

समारोह का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर छात्रा प्रतिमा यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि प्रज्ञा एवं रुचि ने स्वागत गीत गाकर वातावरण को उल्लासमय बना दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।

 तकनीकी शिक्षा से विकास का आह्वान

मुख्य अतिथि श्री रामसूरत राजभर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के साथ तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे डिग्री के साथ व्यक्तित्व और कौशल विकास पर भी ध्यान दें और देश के विकास के यज्ञ में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-उपयोगी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय सिंह ने छात्राओं से तकनीकी ज्ञान को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने डिजिटल शिक्षा और रोजगार से जुड़ी उपयोगी वेबसाइट्स और एप्स की जानकारी देकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विशेष अतिथि महंत महेंद्र दास जी ने युवाओं को देश सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

225 टैबलेटों का वितरण

समारोह में जिले से प्राप्त 526 टैबलेटों में से शेष 225 टैबलेट छात्राओं को वितरित किए गए। वितरण के दौरान छात्राओं के आधार और मार्कशीट का मिलान कर उनकी प्राप्ति स्लिप पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके साथ ही डिजी शक्ति एप पर लाभार्थी छात्राओं की फोटो भी अपलोड की गई।

 कार्यक्रम में रही विशेष मौजूदगी

इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय (प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद), श्रीमती पूजा पल्लवी, डॉ. नंदलाल चौरसिया, डॉ. अनिल कुमार सिंह यादव, डॉ. अरुण प्रताप यादव, श्री विजय कुमार शुक्ल, श्री अशोक गुप्ता, श्री अरविंद कुमार, श्रीमती मोनिका देवी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. पूजा मौर्या सहित अनेक विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। छात्राओं में पलक बरनवाल, जैनब फात्मा, रुचि यादव, प्रज्ञा यादव, श्वेता यादव, रूबी भारती, नंदिता प्रजापति आदि विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डिजी शक्ति नोडल प्रभारी डॉ. सुशील त्रिपाठी ने किया।

यह टैबलेट वितरण न केवल छात्राओं के हाथों में तकनीकी सशक्तिकरण का साधन है, बल्कि यह उन्हें नई शिक्षा पद्धति, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों से भी सीधे तौर पर जोड़ने का मार्ग है। निश्चित ही, यह पहल प्रदेश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।