जीवन रक्षा की अनोखी पहल: मिल्कीपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

मिल्कीपुर, आजमगढ़। आल इंडिया रूरल एजुकेशनल फेडरेशन (ऐरिफ ट्रस्ट) द्वारा आयोजित जीवन रक्षक मुहिम के अंतर्गत दिनांक 18 मार्च 2025, मंगलवार को मिल्कीपुर बाजार, पवई, आजमगढ़ में स्थानीय सहयोगियों के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अनोखे अभियान में तीन महिलाओं सहित अनेक साहसी रक्तदानियों ने अपने अदम्य साहस और सेवा भाव का परिचय देते हुए रक्तदान कर मानवता की अनमोल मिसाल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद, असहाय तथा आपातकालीन मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। संस्था ने पिछले कई दिनों से लोगों को रक्तदान की महत्ता समझाते हुए जनसंपर्क किया और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐरिफ ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रहा है और समाज कल्याण के इस प्रयास को और भी व्यापक बनाने का संकल्प लिया है।
इस रक्तदान शिविर में प्रमुख रक्तदानियों में सुनील मौर्य, रामसागर, विशाल राजभर, धर्मेंद्र, राकेश, अरविंद, बलवंत, ललिता देवी, पीयूष भारद्वाज, हसन अली, प्रदीप, कुसुमलता, आशा देवी, राहुल राजभर, अमरदेव राजभर और सुरेश कुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी रक्तवीरों ने न केवल रक्तदान किया बल्कि समाज को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया कि रक्तदान महादान है।
शिविर में मुख्य रूप से अमरदेव, बुद्धिराम राजभर, डॉ. आर जे यादव, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ. सुरेंद्र पासवान, डॉ. श्रीकृष्ण सैनी, प्रमोद सिंह, कृपाशंकर, राहुल, अनिल राजभर तथा लगभग 140 स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर ऐरिफ ट्रस्ट ने सभी रक्तदानियों को 'रक्तवीर सम्मान' से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
ट्रस्ट की ओर से जिला ब्लड बैंक टीम और सभी रक्तदानियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। ऐरिफ ट्रस्ट का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अनमोल कदम साबित हो रहा है।