आज़मगढ़: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश – “सभी योजनाओं में लाएं प्रगति, ग्रेडिंग में सुधार लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाएं”

आज़मगढ़: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश – “सभी योजनाओं में लाएं प्रगति, ग्रेडिंग में सुधार लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाएं”
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कई विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, वित्त आयोग, मिड डे मील, पर्यटन विकास समेत सभी योजनाओं में तेज़ी लाई जाए और जनपद की रैंकिंग सुधारकर अगले माह बेहतर ग्रेड प्राप्त किया जाए।


 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

  • योजना में लक्ष्य 11034 के सापेक्ष केवल 1293 लाभार्थियों को सिस्टम उपलब्ध कराया गया है।

  • डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि खंडवार एवं ग्राम पंचायतवार सूची तैयार कर लाभार्थियों को चिह्नित किया जाए।

  • अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर लॉग इन एवं वेंडर चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 जल जीवन मिशन

  • जुलाई माह तक 94.04% प्रगति दर्ज की गई, जिससे योजना को बी ग्रेड मिला।

  • डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि अगले माह ए ग्रेड हर हाल में प्राप्त किया जाए।

बैंकिंग व डे-एनआरएलएम

  • डे एनआरएलएम योजना में सी ग्रेड प्राप्त होने पर डीएम ने बैंक प्रबंधकों को चेताया।

  • लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करने का सख्त आदेश दिया।

 सड़क व सेतु निर्माण

  • बुढ़नपुर, दीदारगंज व बरदह मार्ग पर मघुई नदी सेतु की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया।

  • अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि निर्माण की गति बढ़ाई जाए और ग्रेड में सुधार लाया जाए।

 वित्त आयोग योजनाएं

  • 15वां एवं 5वां वित्त आयोग की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को अगले माह तक ए ग्रेड सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

 शिक्षा व मिड डे मील

  • मिड डे मील में केवल सी ग्रेड और रैंक 56 पर असंतोष जताया।

  • बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थिति व गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया।

 पर्यटन विभाग

  • लक्ष्य 20 परियोजनाओं के सापेक्ष 18 पूर्ण, 2 अधूरी।

  • डीएम ने स्पष्ट कहा कि अगली बैठक में पूर्ण व अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की जाए।

अन्य निर्देश

  • लोक शिकायत सीएमआईएस में सी ग्रेड आने पर सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश:

    • मैन पावर बढ़ाएं।

    • सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सीएमआईएस पोर्टल पर फीड करें।

    • जनपद की रैंकिंग में सुधार लाएं।


बैठक में अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, एसआईसी, एसीएमओ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम का साफ संदेश – “काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी, लक्ष्य पूरा करना ही प्राथमिकता है।”