सिद्धार्थनगर में विधायक विनय वर्मा ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं, सड़क निर्माण समेत कई मुद्दों पर दिया त्वरित समाधान का आश्वासन

सिद्धार्थनगर में विधायक विनय वर्मा ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं, सड़क निर्माण समेत कई मुद्दों पर दिया त्वरित समाधान का आश्वासन

ब्यूरो रिपोर्ट – फिरोज अहमद, सिद्धार्थनगर।
लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने एक बार फिर जनता से सीधे संवाद की परंपरा निभाते हुए बीते गुरुवार को बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैरिहवा एवं मधवानगर में चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं न सिर्फ गंभीरता से सुनीं, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को फ़ोन कर तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।

लोकतंत्र की असली ताकत जनता – विधायक
ग्रामीणों से संवाद के दौरान विधायक वर्मा ने कहा – “लोकतंत्र की असली ताकत जनता से सीधा संवाद है। जनता की समस्याओं का समय से समाधान कराना ही मेरा संकल्प है।”

सड़क की समस्या पर मिला बड़ा आश्वासन
गांव के लोगों ने बताया कि बढ़नी समय माता से मधवानगर और बैरिहवा तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस पर विधायक ने साफ कहा कि शासन से इस मार्ग की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू होगा।

आवास, शौचालय, सड़क और पेंशन की समस्याएं
चौपाल में ग्रामीणों ने आवास, शौचालय, पेंशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं भी रखीं। विधायक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी समस्या का निस्तारण गांव में ही त्वरित रूप से किया जाए।

गांव-गांव चौपाल से मिलेगी राहत
विधायक ने बताया कि कई ग्रामीण ब्लॉक, तहसील या जिला मुख्यालय तक अपनी समस्याओं के लिए नहीं पहुंच पाते। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने गांव-गांव में चौपाल लगाने का निर्णय लिया है ताकि जनता की समस्या का समाधान उनके दरवाज़े पर ही हो सके।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और विधायक की पहल की सराहना की।