नन्हे सितारे की बड़ी उड़ान: रेहान अहमद ने LKG में रचा इतिहास, 99.83% अंक लाकर बने स्कूल टॉपर!

नन्हे सितारे की बड़ी उड़ान: रेहान अहमद ने LKG में रचा इतिहास, 99.83% अंक लाकर बने स्कूल टॉपर!

सिद्धार्थनगर। सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती, यह साबित कर दिखाया है ग्राम बैरिहवा, ब्लॉक बढ़नी निवासी रेहान अहमद ने। Divine Wisdom Academy में पढ़ने वाले LKG के छात्र रेहान अहमद ने पूरे स्कूल में 99.83% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल टॉपर बने।

छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर रेहान ने अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंधक जमील सिद्दीकी, प्रिंसिपल मेल्विन, क्लास टीचर रीचा श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रेहान की यह सफलता साबित करती है कि अगर मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन मिले तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उनकी यह उपलब्धि न केवल प्रेरणादायक है बल्कि आने वाले भविष्य के लिए एक नई मिसाल भी है।