शिक्षा जगत का गौरव बने मुस्तन शेरुल्लाह

शिक्षा जगत का गौरव बने मुस्तन शेरुल्लाह
  • संवाददाता- फ़िरोज़ अहमद, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा में कार्यरत शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह जी को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने की घोषणा होते ही शिक्षा परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि समूचे जनपद के लिए भी गौरव का क्षण है।

बड़े भाई मुस्तन शेरुल्लाह जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत, समर्पण और नवाचारपूर्ण शिक्षण शैली से यह मुकाम हासिल किया है। बच्चों को पढ़ाने का उनका सरल, सहज और प्रेरणादायक तरीका उन्हें एक आदर्श शिक्षक की पहचान दिलाता है।

हम सभी की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं दिली मुबारकबाद ????????
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर रहें और अपनी सफलताओं के ऊँचे शिखर छुएं।

 सच ही कहा गया है – “सच्चा गुरु वही है, जो सिर्फ़ ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखा दे।” मुस्तन शेरुल्लाह जी निस्संदेह इसी परिभाषा पर खरे उतरते हैं।