हिजाब के पीछे छिपा रहस्य: सिद्धार्थनगर में महिला को सुंघाकर बेहोश किया, गहनों संग फरार हुआ अज्ञात शख्स

मिश्रोलिया, सिद्धार्थनगर। कठेला थानाक्षेत्र के बसाहिया गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने अपनी पहचान छुपाने के लिए हिजाब पहन रखा था, घर में घुसा और बहू को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह महिला के सभी आभूषण समेटकर मौके से फरार हो गया। उस वक्त घर में केवल बहू ही मौजूद थी, क्योंकि परिवार के बाकी सदस्य खेतों में काम करने गए हुए थे। अपराधी ने इसी मौके का फायदा उठाया और हिजाब का सहारा लेकर अपनी पहचान छिपाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
परिवार जब खेत से लौटा तो बहू को घर के अंदर बेसुध पाया। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
गांववालों ने पुलिस को एक अहम सुराग भी दिया है। उन्होंने बताया कि वारदात से कुछ देर पहले बसाहिया-सिसवा मार्ग पर यूपी 47 नंबर की एक चारपहिया गाड़ी करीब एक घंटे तक खड़ी रही थी। घटना के बाद यह गाड़ी अचानक गायब हो गई। पुलिस अब इस वाहन और वारदात के बीच संभावित कड़ी तलाश रही है।
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना दिया है। गांववाले जहां स्तब्ध हैं, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में पूरी ताकत झोंक रही है।