राजस्थान में सैलाब, गुजरात के शहर-शहर जलमग्न, पंजाब में फसलें तबाह — थमने का नाम नहीं ले रहा बारिश का कहर, आज भी अलर्ट

मानसून इस बार मानो कहर बनकर टूट पड़ा है। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं खेत खलिहान पानी में डूब चुके हैं। राजस्थान के कई जिलों में सैलाब जैसी स्थिति है, गाँव-गाँव सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं। वहीं गुजरात में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि शहर-शहर जलभराव ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दूसरी ओर पंजाब में लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है, हरे-भरे खेत अब पानी की लहरों में डूबकर तबाही की तस्वीर पेश कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हालात फिलहाल सुधरने वाले नहीं हैं। आज भी कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
राजस्थान में सैलाब का संकट
मरुस्थलीय राजस्थान में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सड़कें डूब चुकी हैं, गांव कट गए हैं और राहत-बचाव कार्य में प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं।
गुजरात में शहर-शहर बाढ़
अहमदाबाद, सूरत, राजकोट समेत कई बड़े शहर बारिश से बेहाल हैं। घरों में पानी घुस गया है, गाड़ियां बह रही हैं और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया जा रहा है।
पंजाब के खेत तबाह
धान और कपास की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो रही है। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और लाखों का नुकसान सामने आ रहा है।