उत्तरकाशी आपदा: धराली में तेज़ हुआ राहत-बचाव अभियान, 68 लोग अब भी लापता, 25 नेपाली मूल के

उत्तरकाशी आपदा: धराली में तेज़ हुआ राहत-बचाव अभियान, 68 लोग अब भी लापता, 25 नेपाली मूल के

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)।
धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों में ज़ोर आ गया है। जिला प्रशासन ने ताज़ा जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 68 लोग लापता हैं, जिनमें 25 नेपाली मूल के श्रमिक और निवासी भी शामिल हैं। प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दिन-रात मलबा हटाने और फंसे लोगों की तलाश में जुटा है।

आपदा के बाद हाहाकार
भारी बारिश और भू-स्खलन के चलते धराली में कई मकान और दुकानें मलबे में दब गए हैं। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत सामग्री पहुँचाने में दिक्कतें आ रही हैं, हालांकि प्रशासन ने हवाई मार्ग और वैकल्पिक रास्तों से सहायता पहुँचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

स्थानीय और बाहरी श्रमिकों पर भी असर
लापता लोगों में बड़ी संख्या नेपाली मूल के मजदूरों की है, जो इलाके में निर्माण और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों में काम कर रहे थे। प्रशासन ने नेपाल दूतावास को भी सूचना भेज दी है, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

बचाव अभियान में हर सेकंड की दौड़
जिला अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी, हाइड्रा और अन्य भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। राहत टीमों के साथ डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ भी तैनात हैं, ताकि मलबे से निकाले गए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके।

सरकार की अपील
राज्य सरकार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक चैनलों से जानकारी लेने की अपील की है। साथ ही, प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शिविर और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।