मामी-भांजे का खौफनाक इश्क: पति की हत्या, बगीचे में दफन और 12 किलो नमक से सच दबाने की साजिश

मामी-भांजे का खौफनाक इश्क: पति की हत्या, बगीचे में दफन और 12 किलो नमक से सच दबाने की साजिश

कानपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करते हुए एक पत्नी ने अपने ही भांजे संग नाजायज़ रिश्तों की खातिर पति को मौत के घाट उतार दिया। विश्वासघात और हवस की अंधी दौड़ में इस काले कारनामे को अंजाम देने के बाद शव को घर के पास ही बगीचे में दफना दिया गया। इतना ही नहीं, सच्चाई को हमेशा के लिए मिट्टी में दबाने के लिए 12 किलो नमक भी डाला गया, ताकि लाश जल्दी गल-सड़ जाए और राज कभी उजागर न हो सके।

लेकिन कहते हैं न — झूठ चाहे कितना भी गहरा गाड़ा जाए, सच एक दिन ज़रूर बाहर आता है। यही हुआ इस मामले में भी। करीब 311 दिन बाद पुलिस की खुदाई ने इस खौफनाक साजिश का राज़ बेनकाब कर दिया। और इसके पीछे वजह बनी उस बुज़ुर्ग मां की जिद, जिसने बेटे के अचानक गायब होने की सच्चाई जानने की ठान ली थी।

हत्या की उस रात का मंजर भी दिल दहला देने वाला है। आधी रात में पत्नी और भांजे ने मिलकर गड्ढा खोदा, पति का शव उसमें डाला, नमक से ढंका और फिर मिट्टी डालकर उसे बंद कर दिया। सुबह बच्चे जब पापा के बारे में पूछते, तो निर्दयी मां बड़ी सहजता से कह देती — “पापा काम पर गुजरात चले गए हैं।” यह झूठ महीनों तक मासूम बच्चों और परिवार को सुनाया जाता रहा।

लेकिन समय के साथ शक गहराता गया और आखिरकार सच बाहर आ ही गया। अब इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हिला दिया है। लोग दबी आवाज़ में बस यही सवाल कर रहे हैं — क्या इश्क इतना अंधा हो सकता है कि रिश्तों की मर्यादा, बच्चों का भविष्य और इंसानियत सब कुछ कुर्बान कर दिया जाए?