एक करोड़ का कीमती कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार – पुलिस की बड़ी सफलता

एक करोड़ का कीमती कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी गिरफ्तार – पुलिस की बड़ी सफलता
  •  लाल किला चोरी कांड का पर्दाफाश 

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुआ कीमती कलश, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही थी, आखिरकार पुलिस की मेहनत से बरामद कर लिया गया है। यह कलश हापुड़ जिले से बरामद हुआ है, जहां आरोपी इसे छिपाकर रखे हुए था। जानकारी के मुताबिक, चोरी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की थी। सुरागों और लगातार की गई छापेमारी के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इतिहास और धरोहर से जुड़ी इस अहम संपत्ति की बरामदगी को पुलिस “बड़ी सफलता” मान रही है। वहीं, आरोपी से पूछताछ में चोरी के पीछे की गुत्थी और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।