मुख्य मार्ग बुरी तरह टूटा, खाई के किनारे अटकी गाड़ियां – तस्वीरें कर रहीं दहला देने वाला अहसास

- माउंट आबू में बारिश का कहर
राजस्थान का मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहा है। लगातार हो रही बरसात से नदियाँ और झरने उफान पर हैं, जबकि मुख्य मार्ग पर हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं।
सात घूम पिलर नंबर 20 के पास सड़क का बड़ा हिस्सा तेज बारिश की वजह से धसककर खाई में समा गया। अब यह रास्ता दो हिस्सों में बंट चुका है और गाड़ियों की लंबी कतार दोनों ओर फंसी हुई है। सामने आई तस्वीरें किसी भयावह हादसे का संकेत देती हैं, मानो सड़क के साथ ज़िंदगी भी अधर में लटक गई हो।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। फिलहाल मरम्मत और वैकल्पिक रास्ते की तलाश जारी है।
पहाड़ी इलाके में फंसे यात्रियों से प्रशासन ने अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।