‘जयपुर संवाद’ बना राष्ट्रीय विचारों का वाहक, मुख्यमंत्री फडणवीस ने सराहा, बोले— सरकार हमेशा आपके साथ!

‘जयपुर संवाद’ बना राष्ट्रीय विचारों का वाहक, मुख्यमंत्री फडणवीस ने सराहा, बोले— सरकार हमेशा आपके साथ!

पुणे। इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त मंच बन चुका ‘जयपुर संवाद’ अब राष्ट्रवादी विमर्श को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। इसी क्रम में पुणे के होटल हयात में आयोजित महाराष्ट्र दक्कन शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘जयपुर संवाद’ की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सरकार का समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक भाऊ तोरसेकर एवं ‘जयपुर संवाद’ के प्रमुख संजय दीक्षित ने मुख्यमंत्री फडणवीस से संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जयपुर संवाद’ न केवल राष्ट्रीय विचारों को मजबूती से प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि इतिहास और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे सार्थक प्रयासों के लिए उनकी सरकार सदैव समर्थन में खड़ी रहेगी।

महाराष्ट्र दक्कन शिखर सम्मेलन में जुटे विचारकों और पत्रकारों ने भी इस पहल की सराहना की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ‘जयपुर संवाद’ राष्ट्रवादी विमर्श को नई दिशा देने वाला मंच बन चुका है।