Saiyaara ने पूरे किए 50 दिन, स्टार्स अनीत पड्डा और अहान पांडे ने साझा किया जज़्बात

फिल्म “Saiyaara” ने अपने सफ़र के सुनहरे 50 दिन पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म के स्टार्स अनीत पड्डा और अहान पांडे ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया।
दोनों कलाकारों ने लिखा—
“आज उस फिल्म के 50 दिन पूरे हो गए हैं, जिसने हमें दुनिया से मिलवाया और दुनिया को हमसे। जो प्यार हमें मिला है, वो इस बात का सबूत है कि अगर आप जादू पर विश्वास करते हैं, अगर आप उसे महसूस करते हैं, तो शायद दुनिया भी उसे आपके साथ महसूस करने लगे। आज का यह पल हमारे लिए शांतिपूर्ण है — हम अपनी आंखें बंद करते हैं और हमें सिर्फ आप दिखाई देते हैं।”
स्टार्स ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह दर्शकों ने फिल्म की आत्मा को महसूस किया और उसे अपने दिल में जगह दी, वही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी लिखा कि “सच्चाई और प्यार इस दुनिया की सबसे ताक़तवर चीज़ें हैं, और यही हमारे लिए सबसे सुंदर सीख है जिसे हम हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे।”
फिल्म Saiyaara ने अपने संगीत, कहानी और किरदारों की संवेदनशीलता से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 50 दिन का यह मुकाम न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस सफलता का प्रतीक है, बल्कि दर्शकों और कलाकारों के बीच बने भावनात्मक रिश्ते का जश्न भी है। ????