फिल्मी सितारे के घर गूंजे शहनाई के सुर! अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी ने रचाई शादी, नागार्जुन के घर सजी खुशियों की महफिल

फिल्मी सितारे के घर गूंजे शहनाई के सुर! अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रावजी ने रचाई शादी, नागार्जुन के घर सजी खुशियों की महफिल

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के घर इस समय जश्न का माहौल है। उनके छोटे बेटे और उभरते हुए फिल्म स्टार अखिल अक्किनेनी ने अपनी लम्बे समय से साथी रहीं ज़ैनब रावजी संग सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत की है।

यह शादी एक बेहद निजी और पारिवारिक समारोह में 6 जून को हैदराबाद के प्रतिष्ठित जुबली हिल्स स्थित नागार्जुन के आलीशान आवास पर संपन्न हुई। इस सादगी से भरे परंतु भावनाओं से ओतप्रोत अवसर पर परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष मित्र ही उपस्थित रहे।

अखिल और ज़ैनब की जोड़ी, फिल्मी दुनिया की एक खूबसूरत प्रेम कहानी को हकीकत में बदलती नज़र आई। जैसे ही शादी की खबर सार्वजनिक हुई, वैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों सितारे बेहद आकर्षक परिधान में, एक-दूसरे के प्रति प्रेम और अपनापन जताते दिख रहे हैं।

फैंस इस शुभ अवसर पर नवविवाहित जोड़े को बधाइयों और शुभकामनाओं से सोशल मीडिया पर सराबोर कर रहे हैं।

नागार्जुन परिवार के इस पारिवारिक समारोह ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में, बल्कि पूरे देशभर में उत्साह का माहौल बना दिया है।

हमारी ओर से अखिल और ज़ैनब को ढेरों शुभकामनाएं – उनके जीवन की यह नई यात्रा खुशियों, सफलता और प्रेम से भरी हो।