क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के सेट पर हुई षष्ठी पूजा, स्मृति ईरानी ने किया विधिवत आराधना में हिस्सा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के सेट पर हुई षष्ठी पूजा, स्मृति ईरानी ने किया विधिवत आराधना में हिस्सा

मुंबई से रिपोर्ट

टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट पर बुधवार को षष्ठी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस खास अवसर पर शो की टीम ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर सामूहिक भक्ति और सौहार्द्र का माहौल तैयार किया।

इस मौके की सबसे बड़ी विशेषता रही कि शो में ‘तुलसी बहू’ का आइकॉनिक किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी भी पूजा में शामिल हुईं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए अपने चाहने वालों और टीम के सदस्यों के साथ मिलकर इस धार्मिक अनुष्ठान को और भी खास बना दिया।

टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेट को रंग-बिरंगे पुष्पों, दीयों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया। इस पूजा कार्यक्रम ने दर्शकों और फैंस को भी याद दिलाया कि यह शो केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि संस्कृति और भावनाओं का प्रतीक भी रहा है।

स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर कहा, “यह शो हमारे लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि परिवार की तरह है। ऐसे आयोजनों से हमारी टीम और भी करीब आती है और ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।”