गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ – मऊ का कुख्यात नूर आलम घायल, पैर में लगी गोली; 12 से अधिक मुकदमों में था वांछित

- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की भोर कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी नूर आलम को पुलिस ने जवाबी फायरिंग में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि नूर आलम पर 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह चोरी व लूट की कई वारदातों में फरार चल रहा था। वह कई बार जेल भी जा चुका है और रिहा होने के बाद फिर अपराध की राह पकड़ लेता था।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे एक शातिर बदमाश चोरी की नीयत से बड़हलगंज कस्बे की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने फोरलेन और कोडारी गांव के हरजन टोला के पास घेराबंदी की। इसी दौरान बाइक पर आता एक युवक दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और बाइक छोड़कर बाग की ओर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। नूर आलम की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। अब उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों में भी खुलासा होने की उम्मीद है।