गोरखपुर में जमीन विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से गूंजा हाबर्ट बंधा – 10 से अधिक लोग घायल, वायरल हुआ बवाल का वीडियो

- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर।
राजघाट थाना क्षेत्र के हांसूपुर हाबर्ट बंधे पर गुरुवार की दोपहर जमीन के विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि इलाके में दहशत फैल गई। देखते ही देखते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। सड़क पर बने इस रणक्षेत्र से लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नज़र आए। राहगीर अपनी गाड़ियाँ तेज़ रफ्तार में भगाकर सुरक्षित जगह तलाशते दिखे। करीब 15 मिनट तक चली इस खूनी झड़प में 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में एक युवक अपने घर के अंदर से मोबाइल पर पिता को फोन कर रोते हुए कहता नज़र आ रहा है – “पापा घर मत आना, वरना जान से मार देंगे… जल्दी से थाना जाइए।” इसके बाद वही युवक घर के अंदर से ही इस पूरे बवाल की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है।
सूत्रों के मुताबिक, अपराह्न करीब 3 बजे पन्नेलाल यादव अपने परिवार रामबचन यादव, प्रिंस यादव और गुल्लू यादव के साथ अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान भज्जू यादव अपने समर्थक राकेश यादव, सजानंद यादव, सचिन यादव, भोला यादव, शिवम यादव और करीब 50 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
पहले कहासुनी और गाली-गलौज हुई, फिर लाठी-डंडे चले और इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि सड़क पर पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। आसपास के लोग जान बचाकर भागने लगे, जबकि घायल लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराया। सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि राजघाट थाने में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैलाई है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।