मैसूर में गूंजा कराटे का परचम! हमारे शितो र्यु योद्धाओं ने लहराया विजय ध्वज — स्वर्ण और रजत पदकों से किया देश का नाम रोशन

मैसूर में गूंजा कराटे का परचम! हमारे शितो र्यु योद्धाओं ने लहराया विजय ध्वज — स्वर्ण और रजत पदकों से किया देश का नाम रोशन

चामुंडी विहार स्टेडियम, मैसूर (कर्नाटक)

मैसूर की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित 28वीं अखिल भारतीय शितो र्यु कराटे-डो चैम्पियनशिप में हमारे खिलाड़ियों ने अपने जोश, कौशल और अनुशासन से ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा। देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच हमारे कराटे खिलाड़ियों ने अपने जज़्बे से सबका दिल जीत लिया और स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किए।

इस शानदार प्रतियोगिता में —
सिहान समीर दास, जिन्होंने अपनी अद्भुत फुर्ती और अनुभव का परिचय देते हुए कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और गुवाहाटी का नाम पूरे देश में गर्व से ऊंचा कर दिया।
मनीष साहू ने भी अपने दमदार प्रहारों और आत्मविश्वास से भरे खेल के दम पर कुमिते में स्वर्ण पदक हासिल किया।
तनवीर नाथ ने शानदार संघर्ष के साथ रजत पदक अर्जित कर दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।
वहीं गौरव सरकार ने काता वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की।

इन विजेताओं की सफलता के पीछे थे उनके कोच सिहान समीर डास (इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं कोच), जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें अनुशासन व समर्पण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा —

“यह जीत इन खिलाड़ियों की कठिन मेहनत, समर्पण और कराटे के प्रति अटूट विश्वास का परिणाम है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर जो प्रदर्शन किया है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।”

सिहान समीर डास ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी बड़ी मंज़िलें इन प्रतिभाओं का इंतज़ार कर रही हैं।

इन युवा कराटेकाओं ने साबित किया है कि सच्चे लक्ष्य, मजबूत इरादे और अटूट आत्मविश्वास से कोई भी शिखर दूर नहीं।
आज उनका यह परचम न केवल संस्था और परिवार, बल्कि पूरे भारत का गर्व बन गया है। ????????