SIR सर्वे की रफ्तार तेज! SDM न्यायिक ने कसी लगाम—4 दिसंबर तक हर हाल में जमा हों सभी फॉर्म
- ब्यूरो चीफ़- अजय मिश्र, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
महराजगंज, आज़मगढ़।
महराजगंज ब्लॉक परिसर गुरुवार को प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा, जब एसडीएम न्यायिक सगड़ी श्री संतरंजन की अध्यक्षता में SIR (Social Infrastructure Report) को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सभी प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में एसडीएम न्यायिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि SIR से जुड़े सभी प्रपत्र समय पर, सही प्रारूप में और पूर्ण विवरण के साथ जमा किए जाएँ, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 4 दिसंबर को अंतिम तिथि तय करते हुए निर्देश दिया कि “हर ग्राम पंचायत यह सुनिश्चित करे कि कोई भी लाभार्थी छूटने न पाए और फॉर्मों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करा दिया जाए।” एसडीएम ने सभी अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय भूमिका निभाने, लाभार्थियों को सही एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते रहने और डेटा अपलोडिंग के दौरान शुद्धता व पारदर्शिता अपनाने का सख्त संदेश दिया।
बैठक में उपस्थित प्रधानों और सचिवों ने भी सर्वे से संबंधित अपनी चुनौतियाँ और सुझाव रखे—जिन पर एसडीएम ने तत्काल समाधान हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। ब्लॉक परिसर में हुई इस बैठक ने SIR कार्यों की रफ्तार को नया आयाम दे दिया है। प्रशासनिक सख़्ती और तय समयसीमा ने उम्मीद जता दी है कि इस बार सर्वे कार्य गुणवत्ता और समय दोनों के पैमानों पर खरा उतरेगा।






