गोरखपुर में बिना लाइसेंस अस्पतालों पर होगी सख़्त कार्रवाई – डीएम दीपक मीणा ने दिए सख्त निर्देश, सिर्फ लाइसेंसधारी हॉस्पिटल ही होंगे संचालित

- संवाददाता- देवेंद्र मौर्य,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर।
स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बड़ा निर्देश जारी किया है। विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा को आदेशित किया कि गोरखपुर जनपद में वही हॉस्पिटल संचालित होंगे, जिनका लाइसेंस विधिवत जारी किया गया है।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि “जिन हॉस्पिटलों को सीएमओ कार्यालय से लाइसेंस मिला है, उन्हीं की सूची सार्वजनिक की जाए। सूची से बाहर कोई भी अस्पताल जनपद में संचालित नहीं होना चाहिए।”
बैठक में डीएम ने यह भी ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग़ैरकानूनी तरीके से चल रहे अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर अब प्रशासन की कड़ी नज़र रहेगी।
इस अवसर पर सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, डीएफओ विकास यादव, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम के इस निर्देश से स्पष्ट हो गया है कि अब गोरखपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सख्ती और पारदर्शिता के साथ चलेगी।