दिल दहला देने वाली वारदात: शराबी पिता ने बेटे-बहू को मारी गोली, बेटे की इलाज के दौरान मौत – बहू की हालत गंभीर

संवाददाता: नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौतीसा गांव में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में चूर एक पिता ने अपने ही बेटे और बहू को गोली मार दी, जिसमें बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बहू की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह दर्दनाक घटना सोमवार को उस समय हुई, जब आरोपी पिता नशे की हालत में घर पहुंचा और आपसी विवाद के बीच अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को बड़हलगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेटे ने तोड़ा दम, बहू की हालत गंभीर
गोली लगने से घायल युवक अनूप की हालत अत्यंत गंभीर थी, और उसने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वहीं उसकी पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
चार दिन पहले शादी में गई थी अनूप की मां
परिवार के मुताबिक, अनूप की मां चार दिन पहले एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गई थीं। घर पर सिर्फ अनूप, उसकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। अनूप को तीन बच्चे हैं — दो बेटियाँ और एक बेटा, जो इस पूरी घटना से सदमे में हैं।
आरोपी पिता गिरफ्तार, लाइसेंसी असलहा जब्त
घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। बड़हलगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को लाइसेंसी असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नशे में धुत होना, पारिवारिक कलह और मानसिक स्थिति अब पुलिस जांच के दायरे में है।
???? समाज के लिए करारा सवाल
क्या नशे की लत एक पिता को इतना अंधा कर सकती है कि वह अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दे?
क्या लाइसेंसी असलहों की सुरक्षा को लेकर हमारी निगरानी प्रणाली पर्याप्त है?
यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि समाज के नैतिक और मानसिक स्वास्थ्य की गिरावट का आईना है। नशे की लत और गुस्से की आग जब साथ मिलती है, तो रिश्तों की बुनियाद तक जलकर राख हो जाती है।