रवि कुमार सिंह बने अमेठी कोतवाली के नए कोतवाल, संभाला चार्ज

अपराधियों में नकेल कसने में माहिर हैं नवागत कोतवाल रवि कुमार
अमेठी। नवागत प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने वृहस्पतिवार को प्रातः अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कानून व्यवस्था के तहत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनहित को ध्यान में रखते हुए अमेठी कोतवाली में कार्यरत रहे बृजेश सिंह को संग्रामपुर थाने का नया इंचार्ज(प्रभारी निरीक्षक) नियुक्त किया। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने वृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया। प्रभारी निरीक्षक का चार्ज लेने के बाद नवागत कोतवाल रवि कुमार ने पुलिस कर्मियों की बैठक कर शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को समय, न्याय व पुलिस संबंधित समस्याओं को दूर करने का कड़ा निर्देश दिया है। नवागत प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन व सुख शांति बनाए रखने के साथ ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस संकल्पित है। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर कोतवाली क्षेत्र में शांति कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी। किसी भी नागरिक को कोई भी समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें।