अमेठी बस स्टेशन का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी बस स्टेशन का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अमेठी बस स्टेशन का स्थल निरीक्षण कर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं आदि की जानकारी ली एवं एआरएम रोडवेज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी में एआरएम रोडवेज से अमेठी बस स्टेशन से कहां-कहां के लिए बसें मिलती हैं इसकी जानकारी ली तथा यात्रियों की सुविधा अनुसार बसों का संचालन करने के निर्देश दिए इसके साथ ही जिलाधिकारी में सुलभ शौचालय सहित बस स्टेशन परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरएम रोडवेज काशीनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।