पत्रकार की नृशंस हत्या से आक्रोशित अमेठी के पत्रकार, मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

पत्रकार की नृशंस हत्या से आक्रोशित अमेठी के पत्रकार, मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

अमेठी (ब्यूरो): सीतापुर जिले के महोली कस्बे में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश में पत्रकारों में उबाल पैदा कर दिया है। अमेठी के पत्रकारों ने इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करते हुए, प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

मुख्य मांगें और ज्ञापन के बिंदु:

  • सीबीआई जांच की मांग: जघन्य हत्या की गहराई से जांच कर साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो।
  • दोषियों को कड़ी सजा: अपराधियों को कठोरतम सजा देकर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
  • पीड़ित परिवार की सहायता: पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
  • सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस: परिवार को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए।
  • पत्रकार सुरक्षा कानून: प्रदेशभर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस कानून बनाया जाए।
  • शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया में सुधार: पत्रकारों को आत्मरक्षा हेतु लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया जाए।

प्रशासन से अपील और कार्रवाई का आश्वासन:

प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला मिश्रा ने जिलाधिकारी अमेठी से जिले के पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की सिफारिश की, जिस पर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

श्रद्धांजलि और एकता का संकल्प:

ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

अमेठी के पत्रकारों का यह सशक्त विरोध और माँगपत्र यह दर्शाता है कि पत्रकारिता पर होने वाले ऐसे हमलों के विरुद्ध समाज और पत्रकार एकजुट हैं और न्याय की उम्मीद में सरकार की ओर देख रहे हैं।