साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध: उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई — एस.ओ. गगहा

संवाददाता __गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। थाना प्रभारी गगहा ने स्पष्ट किया है कि साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। इसके साथ ही, उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उपद्रवी गतिविधियों पर समय रहते नकेल कसी जा सके।
थाना प्रभारी गगहा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। जो लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने या गलत सूचना प्रसारित कर माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा और शराब सेवन पर भी कड़ी नजर
पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और बाइक स्टंट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का ऐलान किया है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने, तीन सवारी बैठाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
होलिका दहन पर भी सख्त निर्देश
थाना क्षेत्र में 184 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि होलिका दहन के नाम पर कोई भी हुड़दंग न किया जाए। यदि कोई व्यक्ति किसी की झोपड़ी तोड़ने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शांति बनाए रखने की अपील
एस.ओ. गगहा ने जनता से अपील की है कि होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती अबीर-गुलाल लगाने से बचें। त्योहार को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाना ही इसकी असली पहचान है।
पुलिस प्रशासन की यह सख्ती और सतर्कता इस बात का प्रमाण है कि शांति और सौहार्द्र को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।