जयराम तिवारी को मिली पीएचडी उपाधि

जयराम तिवारी को मिली पीएचडी उपाधि

संवाददाता __गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गगहा क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी जयराम तिवारी पुत्र रामजी तिवारी को पीएचडी उपाधि मिली है। इन्होंने राधा गोविंद विश्वविद्यालय ललकी घाटी रामगढ़ झारखंड से प्रो. ऊषा त्रिपाठी के निर्देशन में वर्तमान शैक्षिक सन्दर्भ में महर्षि दयानंद सरस्वती एवं रुसो के शैक्षिक दर्शन एवं विचारों की प्रासंगिकता का अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। इनके पीएचडी उपाधि मिलने पर डॉ . देवेंद्र नाथ त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य व डायरेक्टर एन. पी. जी.कालेज बड़हलगंज, गिरिजेश तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज,असिस्टेंट प्रोफेसर माधव प्रसाद पांडेय, ग्राम प्रधान राकेंद्र द्विवेदी,माया शंकर शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, प्रधान हरेकृष्ण द्विवेदी,महंथ सुनील द्विवेदी,डा प्रमोद श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद पाण्डेय, बलराम तिवारी, सुधाकर तिवारी,अजय दूबे,डी पी राय, कृपाशंकर सिंह,अखिलेश यादव प्रो. शिव ट्रैक्टर्स कौड़ीराम,आदि लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।