नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट, आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रेफर
संवाददाता, नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- धारदार हथियार से मारकर सिर फोड़ा जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर किया जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज
- सरया तिवारी में मिट्टी पाटने को लेकर बवाल: आधा दर्जन घायल, युवक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
गोरखपुर, खजनी।खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरया तिवारी में मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि पूरा गांव सहम गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
गांव की किस्मती देवी और उनके पति सदानंद उर्फ भिखारी अपने घर के सामने मिट्टी पाटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके पाटीदारों—जितेंद्र, प्रदुम, पिंटू, सन्नी, सुमित्रा, तीजा, हरिकेश, और रामबदन ने, कथित रूप से पहले से योजना बनाकर, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।
पीड़ितों ने बताया कि विवाद की जड़ नाली निर्माण और जमीन के बंटवारे को लेकर थी। जब वे अपनी जमीन पर काम कर रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और घर में घुसकर हमला किया। बीच-बचाव करने आए महिलाओं और नाबालिग लड़कों को भी बेरहमी से पीटा गया।हमलावरों ने न केवल पीड़ित परिवार को पीटा, बल्कि उनके घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की। घर का सामान तहस-नहस कर दिया गया, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ।
खजनी थाना अध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। _"आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे,"_ उन्होंने कहा।इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। लोग इस तरह की हिंसा और घरों पर हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।गांवों में ऐसे छोटे विवादों का हिंसक रूप लेना हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज को शांति और भाईचारे के महत्व को समझने की सीख भी देती है।सरया तिवारी की यह घटना सभी को सतर्क रहने और आपसी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने का संदेश देती है।