गगहा थाने क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठा निवासी छब्बीस वर्षीय राजन सहानी पुत्र राजू ने घर के सामने वृहस्पतिवार रात में शौचालय के बगल बेल के पेड़ में दोपट्टे का फंदा लगाकर कर ली। आत्महत्या बताया जाता है कि मृतक की मां इसके पैदा होते ही मर गयी थी यह ज्यादेतर अपने ननिहाल अपने मामा राजेन्द्र सहानी ग्राम नव ऊर थाना खोराबार रहकर मोटर मैकेनिक का कार्य करता था। पिता बम्बई में रहता इसके मां के मरने के बाद दुसरी शादी किया था जिसके दो जवान बेटे हैं जो घर ही रहते हैं। मामा राजेन्द्र सहानी ने बताया इसके शिर में कोई सुजन था जिसकी दवा गोरखपुर एक निजी अस्पताल से चलता डा का कहना था कि कोई विशेष बात नहीं है ठिक हो जायेगा मृतक ननिहाल से वृहस्पतिवार को ही घर आया था अभी शादी नहीं हुई थी। रात में मुर्गा बनाकर घर ही परिवार के साथ खाया भी सुबह परिवार के सदस्य शौचालय में गये तब देखे सुचना पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतारी शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु भेज दिया है। आत्महत्या करने का कोई अस्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा का कहना है पी एम बाद ही कुछ पता चल पाएगा।