बड़हलगंज: डांडिया प्रोग्राम स्थगित, हिंदू संगठनों ने की चर्चा

बड़हलगंज: डांडिया प्रोग्राम स्थगित, हिंदू संगठनों ने की चर्चा
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

बड़हलगंज, गोरखपुर: आगामी 28 सितंबर को बड़हलगंज में आयोजित होने वाला डांडिया प्रोग्राम माननीय एसडीएम के आदेश से स्थगित कर दिया गया। यह कार्यक्रम बड़हलगंज के आयोजक सागर मसीह के द्वारा आयोजित किया जाना था।

धार्मिक संगठनों की बैठक

इस विषय पर विश्व हिंदू परिषद गोरखपुर ग्रामीण, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम समिति की बैठक में गंभीर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों ने इस बात पर विचार विमर्श किया कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में मर्यादा का पालन अनिवार्य है और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

बैठक में विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:

  • लखनऊ: पुर्णेन्दु जी (क्षेत्रीय संयोजक, बजरंग दल), कल्पना दीदी जी (क्षेत्रीय संयोजिका, दुर्गा वाहिनी)

  • गोरखपुर प्रांत: दीपेश जी (प्रांत सह संगठन मंत्री, गोरक्ष प्रांत)

  • गोरखपुर विभाग: निखिल जी (विभाग संगठन मंत्री)

  • गोरखपुर ग्रामीण: अजय कुमार मिश्रा जी (जिला मंत्री), मनीष शाही जी (जिला उपाध्यक्ष), हृदय नारायण पांडे (धर्म प्रसार प्रमुख), ज्योति नारायण सिंह जी (जिला अध्यक्ष)

  • बड़हलगंज प्रखंड: आनंद विश्वकर्मा जी (प्रखंड मंत्री), वरुण शाही जी (प्रखंड उपाध्यक्ष), राजेश विश्वकर्मा (संयोजक)

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धार्मिक आयोजनों में सामाजिक मर्यादा और संस्कृति का सम्मान अनिवार्य है और ऐसे कार्यक्रमों में नियमों का पालन न होने पर तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाएगा।

इस घटनाक्रम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना समाज की प्राथमिकता है।