गोरखपुर में युवक का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के भीतर अकेले रह रहे युवक का शव फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक की पहचान ग्राम कुलानी निवासी शिवम प्रजापति उर्फ विवेक (22) पुत्र रामसंगम के रूप में हुई है। शिवम गोरखपुर में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था और बीते तीन माह से गांव में अकेला रह रहा था। उसके छोटे भाई, मां और पिता बेंगलुरु में रह रहे थे। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे मां ने फोन किया लेकिन शिवम ने कॉल रिसीव नहीं किया। कई बार कॉल करने के बाद पड़ोसी कुमकुम पुत्री सुरेश प्रजापति को इसकी जानकारी दी गई।
पड़ोसी सुधीर प्रजापति ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ग्रामीणों की मदद से वह आंगन के रास्ते घर में पहुंचे। एक कमरे का दरवाजा खुला मिला और वहां अंगीठी में साड़ी से बने फंदे में शिवम का शव लटका हुआ था।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के माता-पिता और भाई बेंगलुरु से गांव के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।