हरियाली और संवेदनशीलता का संदेश” — डीएम दीपक मीणा ने मुक्तिपथ में किया पौधारोपण, कहा- यह स्थल अद्वितीय

हरियाली और संवेदनशीलता का संदेश” — डीएम दीपक मीणा ने मुक्तिपथ में किया पौधारोपण, कहा- यह स्थल अद्वितीय
  • संवाददाता- शुभम शर्मा, बड़हलगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

बड़हलगंज (गोरखपुर)। जनपद के दक्षिणांचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी दीपक मीणा शुक्रवार को चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ उपनगर स्थित मुक्तिपथ पहुंचे। यहाँ उन्होंने न सिर्फ घाटों और शवदाह स्थल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया, बल्कि परिसर में लौंग का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। डीएम ने मुक्तिपथ की सराहना करते हुए कहा — “एक प्रकार का श्मशान होने के बाद भी यहां की साफ-सफाई और व्यवस्था बेहद उत्कृष्ट है। यह स्थान अपने आप में अद्वितीय प्रतीत होता है।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों के रख-रखाव, शवदाह स्थल की सुविधाओं और बाढ़ सुरक्षा इंतज़ामों की भी समीक्षा की।

इस मौके पर एडीएम विनीत सिंह, एसडीएम अमित जायसवाल, पीडब्ल्यूडी एक्सियन आर.के. सिंह, बाढ़ खंड एक्सियन वैभव सिंह, तहसीलदार सतेंद्र मौर्या, ईओ राम समुख, विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश त्रिपाठी, सभासद दीपक शर्मा, आनंद त्रिपाठी, सुरेश उमर, सुनील कुमार सहित बाढ़ खंड के कई अधिकारी मौजूद रहे।