संदिग्ध हालात में युवती की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

संदिग्ध हालात में युवती की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

संवाददाता- नरसिंह यादवगोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठा ननिहाल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई है। मृतक आंचल (23 वर्ष) की शादी अगले महीने तय थी, और इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। बताया गया है कि मृतक की मां कुम्भ स्नान के लिए गई थी, और 80 वर्षीय नानी घर पर अकेली थी, जो आंचल के साथ रहती थी। बुधवार करीब बारह बजे नानी ने पड़ोसी से कहा कि आंचल सो रही है, लेकिन जब पड़ोसी उसे जगाने पहुंचे, तो आंचल हैंडपंप के पास मरी पड़ी मिली।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, हालांकि कुछ रहस्यमय बातें भी सामने आ रही हैं, जैसे कि घर का फाटक खुला हुआ था, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या आंचल खुद घर का दरवाजा खोलकर सोने गई थी। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही सत्यता का पता चल पाएगा, लेकिन यह घटना क्षेत्र में कई सवाल खड़े कर रही है।