आरजीआरएस पोर्टल पर लटके वेतन से पीडब्ल्यूडी कर्मियों में उबाल, परिषद ने दी आंदोलन की चेतावनी

आरजीआरएस पोर्टल पर लटके वेतन से पीडब्ल्यूडी कर्मियों में उबाल, परिषद ने दी आंदोलन की चेतावनी

07 जुलाई तक वेतन न मिलने पर 8 को घेराव, परिषद उतरेगी सड़कों पर: अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव

गोरखपुर, 4 जुलाई।
आरजीआरएस पोर्टल पर तकनीकी अड़चनों के कारण गोरखपुर के लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-2, निर्माण खंड-3 तथा प्रांतीय खंड के हजारों कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ है। वेतन न मिलने से विभागीय कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों की पीड़ा यह है कि समय पर वेतन न मिलने से उन्हें आवश्यक खर्चों के लिए ब्याज पर कर्ज लेने तक की नौबत आ चुकी है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 कार्यालय में एक आपात बैठक कर संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि 07 जुलाई, सोमवार की शाम तक सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खातों में नहीं भेजा गया, तो 08 जुलाई, मंगलवार को परिषद संबंधित उच्चाधिकारियों का घेराव करेगी और सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद सरकार के साथ है, लेकिन एक अधिकारी या एक लिपिक की लापरवाही के कारण हजारों कर्मचारियों को वेतन से वंचित रखना मानवता और संविधान दोनों के खिलाफ है। उन्होंने शासन से मांग की कि वेतन रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और लिपिकों की जवाबदेही तय की जाए, और आवश्यक हो तो उनका वेतन रोका जाए या अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि परिषद 48 घंटे का अल्टीमेटम दे रही है। यदि इस कार्यावधि के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन अपरिहार्य होगा। परिषद कर्मचारी हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।

बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी तीव्र प्रतिक्रिया दी और आंदोलन में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, कार्मिक उपाध्यक्ष अनूप कुमार, उपाध्यक्ष संगठन अनिल द्विवेदी, प्रशासनिक उपाध्यक्ष इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, डॉ. एस. के. विश्वकर्मा, रामधनी पासवान, इजहार अली, शाहिद समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

रूपेश कुमार श्रीवास्तव
अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोरखपुर