दो घंटे के लिए गगहा की थानेदार बनीं 12 वीं की छात्रा रूचि वर्मा, फरियादियों की सुनी समस्याएं मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना के क्रियान्वयन में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन, सशक्त नारी सशक्त प्रदेश के लिए मिशन शक्ति योजना संचालित हो रही है। मिशन शक्ति के क्रियान्वयन के तहत थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा ने हाटा बाजार निवासी राधिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल करवल मझगांवा की 12 वीं की छात्रा रूचि वर्मा पुत्री राकेश वर्मा को गगहा थाने का दो घंटे के लिए थानाध्यक्ष बनाकर नारी शक्ति का सम्मान किया। थाना प्रभारी के इस पहल की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।रुचि वर्मा अपने सहयोगी श्रेया सिंह,रासिका प्रजापति, अंशिका भारती,अमिषा सिंह, शिक्षिका अंकिता तिवारी व शिक्षक अखिलेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ विधिवत कार्यभार संभाला और गरयाकोल निवासी इंद्रा देवी ने पट्टीदार द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी,सखरुआ निवासी सोनी ने पति द्वारा दुसरी शादी करने का आरोप लगायी,ऊंचेर निवासी निशा ने पति द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, सलारपुर रामपुर निवासी पूर्णमासी ने पट्टीदार द्वारा मारपीट करने, शिवपुर निवासी प्रेमवती देवी ने बहू द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिस पर थानाध्यक्ष बनी रूचि वर्मा ने सभी पीड़ितों की बातों को सुनकर जांच कराकर न्यायोचित कारवाई करने का भरोसा दिया तथा पूर्णमासी के तहरीर पर सर में चोट होने के कारण मुकदमा दर्ज करने को कहा।रूचि वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ बन्दी गृह,माल खाना,अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उसने कहा कि थाना प्रभारी गगहा ने मुझे दो घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया था मुझे बहुत खुशी मिली क्षेत्र की समस्यायों के बारे में अनुभव प्राप्त हुआ अधिकांश महिलाएं पीड़िता के रूप में थाने पर आयीं थीं अब महिला घरेलू हिंसा के तहत हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगी महिलाओं को कानून के बारे में जागरूक करना होगा। मैं भी पढ़ लिखकर समाज सेवा करना चाहतीं हूं पुलिस की नौकरी सबसे कठिन है उन्हें हर मौसम में 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में तैयार रहना पड़ता है। थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा ने कहा कि शारदीय नवरात्र का पर्व चल रहा है मिशन शक्ति के तहत दो घंटे के लिए थानेदार बनाया गया था रूचि वर्मा द्वारा फरियादियों की समस्यायों को सुनकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर एस आई सोनेन्द् सिंह, राकेश सिंह,ईकाश सिंह व महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं।