संसारपार में छापा: किराए के मकान से मिला एक कुंटल से ज़्यादा गांजा, तीन युवक गिरफ्तार
- गाजीपुर नारकोटिक्स और बड़हलगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, देर रात तक चली तलाशी — सीओ दरवेश कुमार रहे मौके पर मौजूद
आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, चंद्रप्रकाश मौर्य
गोरखपुर।
बड़हलगंज क्षेत्र के शांत गाँव संसारपार की रात अचानक सायरनों की गूंज से थर्रा उठी। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक किराए के मकान पर गाजीपुर नारकोटिक्स टीम और बड़हलगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा, तो भीतर का मंज़र किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिलें, भीतर अफरा-तफरी, और झोले-झोले में ठूंसा हुआ गांजा—यह सब देखकर लोग हैरान रह गए।
एक कुंटल से अधिक गांजा बरामद, तीन युवक हिरासत में
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि संसारपार के एक किराए के मकान में बाहरी युवक गांजे की तस्करी का धंधा चला रहे हैं। जानकारी पुख्ता होते ही गाजीपुर नारकोटिक्स टीम ने बड़हलगंज पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया। छापेमारी में टीम ने मौके से एक कुंटल से अधिक गांजा बरामद किया है, जो करीब दर्जन भर झोले में भरा मिला। पुलिस ने वहां मौजूद तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गाजीपुर के रहने वाले हैं, जो पिछले कुछ महीनों से किराए पर रहकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे।
सीओ दरवेश कुमार की अगुवाई में हुई कार्रवाई
पूरी कार्रवाई की निगरानी स्वयं क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने की। देर रात तक मकान की तलाशी ली जाती रही और गांजे के साथ मिले कुछ अन्य दस्तावेज़ों को भी कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये युवक कब से यहाँ रह रहे थे और किन लोगों से उनका संपर्क था।
गाँव में चर्चा का विषय बनी कार्रवाई
संसारपार जैसे शांत गाँव में इतनी बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, पकड़े गए युवक अक्सर रात में बाहर आते-जाते थे और आसपास के लोगों से दूरी बनाए रखते थे। छापेमारी के बाद से ही गाँव में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर इतनी बड़ी खेप यहाँ तक कैसे पहुंची।
पुलिस की सख़्ती से नशे के खिलाफ संदेश
सीओ दरवेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस का लक्ष्य ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है जो युवाओं के भविष्य को नशे की अंधेरी राह पर धकेलते हैं। उन्होंने कहा — “किसी भी कीमत पर नशे का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में भय और जागरूकता दोनों का संदेश पहुंचे।”
नशे के खिलाफ निर्णायक कदम
यह छापा केवल एक कार्रवाई नहीं बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि नशे की यह लहर अगर रोकनी है, तो पुलिस के साथ जनता को भी सजग होना होगा। संसारपार की यह रात याद दिलाती है कि कानून के शिकंजे से कोई अपराधी बच नहीं सकता — चाहे वह कितना ही छिपा क्यों न हो।






