नगर पंचायत बड़हलगंज निकला बाबा भोलेनाथ का भव्य जूलूस यात्रा

संवाददाता- शुभम शर्मा, बड़हलगंज, गोरखपुर
नगर पंचायत बड़हलगंज में निकला बाबा भोलेनाथ का भव्य जुलूस बड़हलगंज (गोरखपुर): सावन के पावन महीने में नगर पंचायत बड़हलगंज में बाबा भोलेनाथ का भव्य जुलूस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से निकाला गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस जुलूस में भाग लिया और पूरे जोश के साथ 'बोल बम' के जयकारे लगाए। यह जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा, जहाँ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगी।
जुलूस स्वागत
विधायक श्री राजेश त्रिपाठी और नगर अध्यक्ष प्रीति उमर और उनके प्रतिनिधि महेश उमर ने फूल बरसाकर किया, जिससे भक्तों का उत्साह और बढ़ गया। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-गाते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा नगर शिवमय हो गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की टीम ने भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यात्रा सफल रही।
इस जुलूस में बड़हलगंज के सभी सम्मानित व्यक्ति भी जल लेकर शामिल हुए। थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभाली, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें। इस प्रकार, बाबा भोलेनाथ की यह जुलूस यात्रा आस्था, भक्ति और आपसी सौहार्द का प्रतीक बन गई, जिसमें पूरा नगर एक साथ मिलकर शिव भक्ति में डूब गया।