बुरहानपुर हाईवे पर अनोखी घटना: कार में सोया चालक बना जाम का कारण, लोगों ने शीशा तोड़कर जगाया

बुरहानपुर हाईवे पर अनोखी घटना: कार में सोया चालक बना जाम का कारण, लोगों ने शीशा तोड़कर जगाया

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में रविवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर घंटों अफरा-तफरी मचा दी। शिकारपुरा थाने के पास एलआईसी ऑफिस के सामने खड़ी एक कार जाम की सबसे बड़ी वजह बन गई।

दरअसल, दोपहर करीब 3 बजे कार चालक ने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर दिया और अंदर ही दरवाज़े लॉक कर गहरी नींद में सो गया। चारों तरफ से लॉक कार को देखकर राहगीरों ने शीशा खटखटाया, आवाज लगाई, लेकिन चालक टस से मस नहीं हुआ।

करीब एक घंटे तक कार के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही शिकारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर चालक को जगाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तब आखिरकार कार का पिछला शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया।

पुलिस चालक को थाने ले गई और जाम हटवाया, लेकिन इस बीच हाईवे से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आश्चर्य जताते हुए कहा –
"ऐसा पहली बार देखा कि हाईवे पर कोई कार लॉक कर अंदर ही सो गया और पूरे रास्ते को ठप कर दिया।"

इस अजीबोगरीब वाकये ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।