कानपुर की हैरतअंगेज़ कहानी: चाय को लेकर झगड़ा, नदी में छलांग, मगरमच्छ से सामना और फिर पेड़ पर गुज़री पूरी रात!

कानपुर की हैरतअंगेज़ कहानी: चाय को लेकर झगड़ा, नदी में छलांग, मगरमच्छ से सामना और फिर पेड़ पर गुज़री पूरी रात!

कभी-कभी ज़िंदगी की छोटी-सी बहस एक फिल्मी मोड़ ले लेती है। कानपुर में घटा ये वाकया किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं।

बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी इतना बढ़ गई कि पत्नी आवेश में आकर सीधे गंगा नदी में छलांग लगा बैठी। लेकिन मौत को गले लगाने का फैसला करने वाली महिला के सामने अचानक मगरमच्छ आ गया। ????जान बचाने की कोशिश में महिला ने नदी किनारे खड़े एक पेड़ का सहारा लिया और उस पर चढ़कर पूरी रात वहीं गुजार दी। अगली सुबह जब ग्रामीणों और पुलिस की नज़र उस पर पड़ी तो पूरी दास्तां सामने आई।

यह घटना न सिर्फ़ लोगों को हतप्रभ कर रही है, बल्कि इस बात का भी सबक देती है कि ग़ुस्से में लिया गया एक कदम ज़िंदगी को मौत के बेहद करीब ले जा सकता है। वहीं महिला की हिम्मत और किस्मत दोनों ही उसकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ढाल बन गईं।