देवारा विकास सेवा समिति का 7वाँ स्थापना दिवस: शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के संकल्प संग गूँजा देवरांचल

आज़मगढ़।
महराजगंज ब्लॉक के देवरांचल की धरा मंगलवार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पल की गवाह बनी, जब देवारा विकास सेवा समिति ने अपना 7वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक एकता के साथ मनाया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों की भारी भागीदारी ने समारोह को भव्य और यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन और लोकगायक श्याम कुँवर यादव की सरस्वती वंदना से हुआ। अध्यक्षता हरिश्चन्द्र यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भूयर अखाड़ा के विजय शंकर और विशिष्ट अतिथि अब्दुल मन्नान ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने अतिथियों, समाजसेवियों और प्रयास जैसी अग्रणी सामाजिक संस्थाओं का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। वक्ताओं ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बीते सात वर्षों में संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, प्रशासनिक संस्थानों की स्थापना, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन, स्वच्छता अभियान, युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने और जरूरतमंद परिवारों की मदद जैसे कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
इस अवसर पर समिति ने देवारा क्षेत्र के अत्यंत गरीब परिवारों से जुड़े छह स्कूली बच्चों को साइकिल और कई बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। वहीं समाजसेवियों और सक्रिय ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ और ग्रामीणों ने समिति के साथ मिलकर विकास में योगदान का संकल्प दोहराया।
समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मंत्री रविशंकर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव व पारसनाथ यादव, समाजसेवी अमरजीत यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंचल यादव और राजीव मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। आभार व्यक्त करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा –
“जनसहभागिता ही क्षेत्र के वास्तविक विकास की कुंजी है और आने वाले वर्षों में संगठन समाज सेवा की नई ऊँचाइयाँ छुएगा।”