ST के पुनरुत्थान की नई पहल! उपमुख्यमंत्री शिंदे बोले – यात्रा सेवा ही ईश्वर सेवा

ST के पुनरुत्थान की नई पहल! उपमुख्यमंत्री शिंदे बोले – यात्रा सेवा ही ईश्वर सेवा

ठाणे – महाराष्ट्र सरकार राज्य परिवहन (ST) के पुनरुद्धार के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी दिशा में, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खोपट बस स्टैंड में वातानुकूलित चालक-वाहक टॉयलेट का शुभारंभ करते हुए कहा,
"ST कर्मचारियों को अपनी सेवा को ईश्वर सेवा मानकर कार्य करना चाहिए, और सरकार उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगी।"

यात्रियों और ST कर्मियों के लिए नई सुविधाएं

परिवहन सेवाओं को अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने वातानुकूलित टॉयलेट सुविधा की शुरुआत की है, जिससे बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे –
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक
स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर
वित्त एवं योजना मंत्री आशीष जायसवाल
टी. निगम के प्रभारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार

ST का पुनरुद्धार – सरकार का संकल्प

राज्य परिवहन की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं का विस्तार करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। इस पहल से न केवल ST कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि यात्रियों को भी अधिक स्वच्छ और सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मिलेंगी।

सुविधा से जुड़ा सफर, यात्रियों का बेहतर सफर!